दन्तेवाड़ा

दावा - आपत्ति आमंत्रित
19-Jun-2024 3:39 PM
दावा - आपत्ति आमंत्रित

दंतेवाड़ा, 19 जून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु जिले की आर.ओ.पी. में स्वीकृत पद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्टाफ नर्स (एस.एन.सी.यू), स्टाफ नर्स (एन.बी.एस.यू) के रिक्त संविदा पदों में भर्ती वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से किये जाने हेतु विज्ञापन की सूचना प्रकाशित की गई थी। उक्त भर्ती प्रक्रिया की पात्र-अपात्र सूची दावा-आपत्ति मंगाये जाने हेतु जारी की जा रही है। इस संबंध में पात्र-अपात्र सूची इस कार्यालय से जारी होने के दिनांक से 07 दिवस के भीतर दावा-आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के आवक शाखा में कार्यालयीन समय पर कर सकते है।

निर्धारित समय अवधि पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदन पर कोई भी विचार नहीं किया जावेगा। पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन जिला दन्तेवाड़ा के वेबसाईट 222.स्रड्डठ्ठह्लद्ग2ड्डस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ में किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news