गरियाबंद

रजक महोत्सव में शामिल होंगे सैकड़ों सामाजिकजन
19-Jun-2024 4:25 PM
रजक महोत्सव में शामिल होंगे सैकड़ों सामाजिकजन


'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जून।
ईडन गार्डन रायगढ़ में आयोजित धोबी समाज के महाधिवेशन रजक महोत्सव की तैयारी में समाज के पदाधिकारी पूरी तरह से जुड़ गए हैं, और पृथक-पृथक बैठक लेकर आयोजन के प्रति समाज जनों को जागृत कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया में भी समाचार प्रकाशित करवा रहे हैं। 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया के सहमति के बाद राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी आमंत्रण स्वीकार कर सहमति प्रदान की है। राजधानी से सामाजिक जन बस में प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के निवास दूधाधारी मठपारा से बुधवार की शाम समाज के लोग रवाना होंगे जिसे पार्षद मनोज वर्मा हरी झंडी दिखाएंगे। 
समाज के लोग चंद्रहासिनी माता मंदिर का प्रात: दर्शन करेंगे तत्पश्चात सम्मेलन स्थल ईडन गार्डन रायगढ़ जाएंगे। तैयारी अभियान में बालोद जिला गुरुर राज के अध्यक्ष जगजीवन निर्मलकर, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष चैतराम निर्मलकर, दुर्ग जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, राजधानी के अध्यक्ष वरुण निर्मलकर, रायपुर जिला अध्यक्ष जगमोहन निर्मलकर,चार राज नवापारा पार के अध्यक्ष चोवा राम रजक सहित गोबरा नवापारा नगर अध्यक्ष हरीश रजक, राजू रजक,संतोष निर्मलकर,सहित परिक्षेत्रीय अध्यक्ष पृथक-पृथक बैठक लेकर के तैयारी अभियान चलाए हुए थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news