रायपुर
व्यास हॉलीडेज को इंडिगो ने किया सम्मानित
19-Jun-2024 7:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जून। लगातार 13 वें वर्ष से इंडिगो एयरलाइंस ने व्यास हॉलीडेज को सम्मानित किया है। इंडिगो के ईस्ट इंडिया एवं सेंट्रल इंडिया के सेल्स इंचार्ज संजीत भट्टाचार्य , सीजीएमपी के इंचार्ज विक्रांत देशमुख, छत्तीसगढ़ के सेल्स प्रमुख अभिषेक शर्मा एवं सुश्री समीक्षा ने यह सम्मान प्रदान किया।. इस अवसर पर व्यास हॉलीडेज के प्रबंध संचालक तन्मय व्यास एवं कीर्ति व्यास ने सभी कर्मचारी उपस्थिति थे।कीर्ति व्यास ने इस अवसर पर इंडिगो प्रबंधन, सभी ग्राहकों और अपने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर कीर्ति व्यास ने संजीत भट्टाचार्य से रायपुर से जयपुर, राँची, पटना एवं राजकोट के लिये नई उड़ान प्रारंभ करने कहा। उन्होंने इस वर्ष के अंत तक रायपुर से जयपुर एवं राँची उड़ान प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे