रायगढ़

सडक़ किनारे खड़ा ट्रेलर चोरी, चंद घंटों में पकड़ाया आरोपी
19-Jun-2024 7:45 PM
सडक़ किनारे खड़ा ट्रेलर चोरी, चंद घंटों में पकड़ाया आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 जून। सडक़ किनारे खड़ा ट्रेलर वाहन की चोरी की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस ने नाकेबंदी कर चंद घंटों में वाहन चोर को पकड़ा। जंगल में छिपा कर रखे ट्रेलर को किया बरामद।

मंगलवार की शाम थाना पूंजीपथरा में ट्रेलर वाहन के ड्राइवर अनुज कुमार यादव (24) पटसरा थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड लिखित आवेदन देकर ट्रेलर वाहन चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया।

ट्रेलर चालक ने बताया कि पिछले 2 महीने से रायगढ़ में आकर अनूप रोड केरियर में ड्राइविंग का काम करता है, ट्रांसपोर्ट की ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 ए एस 9155 को चला रहा है। 17 जून को दोपहर डोंगामहुआ पावर प्लांट में कोयला खाली कर सुबह करीब 8 बजे ट्रेलर को सर्विसिंग कराने ओम मोटर गेरवानी लेकर आ रहा था। दोपहर करीब 12 बजे सिंघल गेट तराईमाल के पास ट्रेलर को सडक़ किनारे खड़ी कर वाहन की चाबी गाड़ी में ही छोडक़र दिशा मैदान के लिए गया था। 20-25 मिनट बाद आकर देखा तो ट्रेलर नहीं थी कोई अज्ञात चोर वाहन चोरी कर ले गया था।

ट्रेलर वाहन के डिक्की में रखे ड्राइवर का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और नगदी रकम 13,000 रुपए भी अज्ञात चोर ट्रेलर वाहन समेत चोरी कर ले गया था। चोरी के आवेदन पर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपी पर  धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। समय रहते वाहन चोरी की सूचना मिलते ही नवपदस्थ थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा तत्काल माल मुलाजिम की पतासाजी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर सभी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर चोरी ट्रेलर वाहन की पतासाजी का पॉइंट दिया गया और अपने स्टाफ व ट्रक ड्राइवर को साथ लेकर घटनास्थल जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी चेक किये और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। वाहन पतासाजी करते हुए संदेही कुलदीप सिंह को हिरासत में लिया गया।

कुलदीप सिंह पूर्व में प्लांट ड्रायवरी का काम करता था, कुछ दिनों से खाली था जिसे वाहन के पास मंडराते देखा गया था। संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने वाहन चोरी कर सराईपाली जंगल में छिपा कर रखना बताया। आरोपी  कुलदीप सिंह (30) गौरेला पेंड्रा मरवाही के मेमोरेंडम पर चोरी ट्रेलर वाहन सीजी 13 एएस 9155 कीमती 60 लाख रुपए तथा नगदी रकम 2,650 रुपए बजाफ्ता शुमार जब्त किया गया है। पूंजीपथरा पुलिस की तत्परता से वाहन चोरी के आरोपी को चंद घंटे में मय माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news