बलौदा बाजार

युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए दक्ष बनाएं
19-Jun-2024 7:51 PM
युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए दक्ष बनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 जून। मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय- सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने में दक्ष बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिला रोजगार अधिकारी, कौशल विकास, लाईवलीहुड कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई के प्रचार्यों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास  अंतर्गत युवाओं को केवल प्रशिक्षण देने तक ही सीमित न रहें, बल्कि रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने में भी सहयोग करें। उन्होंने खरीफ मौसम में सहकारी समितियों में खाद-बीज की भण्डारण एवं एवं वितरण की जानकारी लेते हुए किसानों को खाद-बीज एवं ऋण लेने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए कृषि, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उर्वरक के भण्डारण के लिए डबल लॉक की संख्या बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने कहा। इसीप्रकार किसानों की मांग के अनुसार गुणवत्तापूर्ण धान बीज उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आगामी 26 जून से शुरू हो रहे शाला प्रवेश उत्सव के लिए आवश्यक तैयारी करने के साथ ही बच्चों को पाठ्य पुस्तक का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल शुरू होने के पूर्व  ही जर्जर स्कूल भवनों का चिन्हांकन कर स्कूल खुलने पर बच्चों को अन्य भवन में शिफ्ट करने कहा ताकि जर्जर भवन के कारण बच्चों के साथ किसी प्रकार की हादसा न हो। उन्होंने भवन विहीन आँगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन निर्माण के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने कहा। बरसात में पौधरोपण की तैयारी की समीक्षा करते हुए वन विभाग, जिला पंचायत एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने कहा।  उन्होंने समय-सीमा के आवेदनों एवं मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर  जनचौपाल, सीपीग्राम्स के तहत प्राप्त आवेदनों के निरकारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीमांकन के प्रकारणों का निराकरण बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी की घटना से क्षतिग्रस्त हुए वाहनो के स्वामियों को बीमा की राशि दिलाने के लिए  जिला कोषालय अधिकारी, कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ अपर कलेक्टर दीप्ति गौते सहित सभी एसडीएम तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं  विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news