रायगढ़

रायपुर में शिवसेना का धरना 20 को
19-Jun-2024 8:06 PM
रायपुर में शिवसेना का धरना 20 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जून।
शिवसेना अध्यक्ष शनि पिंटू यादव ने बताया कि राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। शिवसेना छत्तीसगढ़ के आठ सूत्रीय मांगों को लेकर 20 जून को धरना स्थल बुढ़ातालाब के पास धरना देकर सरकार को अवगत कराया जायेगा।

धरना-प्रदर्शन में शामिल होने पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में शिव सैनिक शामिल होंगे शिवसेना अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रही है जिसमें भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए। देश में समानता नागरिक संहिता लागू किया जाए देश में नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 लागू किया जाये जनसंख्या नियंत्रण हेतु दो बच्चों से उपर होने पर उस परिवार को सरकारी लाभ न दिया जाए। देश में हो रहे धर्मांतरण को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।

प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमान के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाये प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल किसी भी धर्म का हों जहां ध्वनि यंत्र का उपयोग किया जाता है। ध्वनि यंत्र मानक छमता सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार तय किया जाये प्रदेश में हो रहे गौ तस्करी को पूरी तरह बंद किया जाए गौ हत्या करने वाले के उपर 302 का मामला दर्ज किया जाए।

जिसमें खरसिया विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे। बैठक में शामिल विधानसभा अध्यक्ष पिंटू यादव, ब्लाक सचिव यादू साहू ,घासी राम यादव युवा नेता ,शिव पटेल युवा नेता सतीश यादव संजय यादव इस बैठक में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news