रायगढ़

झगड़ा-मारपीट का वीडियो फैला, 8 गिरफ्तार
19-Jun-2024 8:09 PM
झगड़ा-मारपीट का वीडियो फैला, 8 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जून।
आरोपियों के झगड़ा-मारपीट की वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे तलवार, हॉकी स्टीक जब्त किया गया। 

 पिछले दिनों 15 जून की शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को नटवर स्कूल के सामने कुछ लडक़ों द्वारा हाथ में तलवार, हॉकी स्टीक लेकर आपस में बहसबाजी, झगड़ा मारपीट करने की सूचना मिली।

थाना प्रभारी, पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां इक_े हुए लडक़े मौके से भाग थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले व्यक्ति चाहत शुक्ला निवासी रेलवे कालोनी, राजू श्रीवास निवासी ईलामाल, अभिषेक ठाकुर निवासी सोनिया नगर रायगढ़, सोनू ठाकुर निवासी सोनिया नगर रायगढ तथा अन्य के विरुद्ध थाना कोतवाली में उसी रात धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध कायम किया गया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए घटनास्थल के पास दुकान लगाने वालों तथा वायरल वीडियो के गवाहों से पूछताछ कर घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ की गई जिसमें घटना में शामिल रहे 8 आरोपी आदित्य शुक्ला, आदित्य श्रीवास, अभिषेक ठाकुर, दीपक ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर, विक्की दास महंत, भौमिक चौहान, निखिल ठाकुर, करन चौहान को हिरासत में लिया गया जिनमें मेमोरेंडम पर 04 छोटे-बड़े तलवार और एक हॉकी स्टीक की जब्ती की गई है तथा गवाहों से आरोपियों की पहचान कार्रवाई कराया गया है।

आरोपियों ने बताया 14 जून को आदित्य श्रीवास उर्फ राजू श्रीवास और अभिषेक ठाकुर जेल में निरूद्ध उनके साथी बजरंग यादव से मिलने गये थे। जहां किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ जिस पर राजू श्रीवास ने अपने साथी चाहत शुक्ला और साथियों अभिषेक ठाकुर को मारपीट का प्लान बनाया और 15 जून को हथियार लेकर नटवर स्कूल के पास मारपीट के इरादे से पहुंचे थे। प्रकरण में आरोपियों बलवा की धारा 147, 148, 149 आईपीसी विस्तारित कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  

गिरफ्तार आरोपियों में 6 आरोपियों के विरुद्ध शहर के थानों में कई संगीन अपराध दर्ज हैं। आरोपी आदित्य शुक्ला उर्फ चाहत शुक्ला पर लूटपाट, हत्या के प्रयास समेत 16 आपराधिक मामले हैं। आरोपी अभिषेक सिंह पर आम्र्स एक्ट, मारपीट के 10 मामले, आरोपी सोनू ठाकुर पर मारपीट के 06 मामले, आरोपी भौमिक चौहान पर मारपीट, बलवा के 03 मामले, आरोपी करन चौहान पर बलवा समेत के मारपीट के 04 चार मामले, आरोपी राजू उर्फ आदित्य श्रीवास पर हत्या के प्रयास समेत मारपीट के 04 मामले दर्ज है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news