रायगढ़

करंट से युवक की मौत
19-Jun-2024 8:10 PM
करंट से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जून। 
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बागडाही निवासी एक युवक नंदूराम की बिजली करंट से मौत हो गई है हालांकि सूचना पर पुलिस मौके पहुंचकर आगे की आवश्यक जांच कार्रवाई कर रही है।

बिजली व्यवस्था में सुधार लाने व बिजली सुचारू ढंग से गांव में जारी रहे इसी को लेकर गांव का एक युवक नंदूराम बिजली पोल में चढ़ गया और उसमें सुधार लाने प्रयास करने लगा लेकिन उसी दौरान बताया जा रहा है तार में दौड़ रही 11 केबी करंट के संपर्क में आ जाने से उसकी मौत हो गई।

घटनाक्रम मंगलवार सुबह करीब 11 और 12 के बीच की है जिसमें मृतक नंदूराम गांव में बिजली व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए मेन बिजली कनेक्शन पोटिया से ट्रांसफॉर्मर जंफर कनेक्शन को अलग किया गया लेकिन बिजली लाइन अलग नहीं हो पाने की स्थिति में नंदूराम के पूरे शरीर में 12 केबी का करंट दौड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल घटना के बाद पुलिस आगे की उचित एवं आवश्यक जांच कार्रवाई में जुटी है।


अन्य पोस्ट