गरियाबंद

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत
19-Jun-2024 8:13 PM
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत

साहू समाज के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 19 जून। भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मंगलवार को धर्म नगरी राजिम में पहुंचे पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में साहू समाज के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

मंत्री जी के काफिला पहुंचते ही पटाखे की गूंज से पूरा शहर गूंज उठा, ढोल धमाका एवं रावत नाच के साथ मंत्री जी का काफिला पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से पैदल आगे भगवान श्री राजिम लोचन एवं राजिम भक्तिन माता के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे मंदिर के प्रवेश द्वार में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे फटाके के साथ उनका स्वागत किया भगवान श्री राजिम लोचन मंदिर परिसर के गर्भ गृह के समक्षश्री साहू ने बैठकर पंडित संतोष शर्मा एवं ठाकुर महेंद्र सिंह के मंत्रोंपचार के साथ पूजा-अर्चना किया, तत्पश्चात साहू समाज राजिम भक्ति माता समिति द्वारा राजिम भक्तिन माता मंदिर में आयोजित महाआरती कार्यक्रम में शामिल हुए मंदिर परिसर के पास ही केंद्रीय मंत्री का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद दृय चंदूलाल साहू, चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं महिला नेत्री तुलसी साहू ने मंच साझा किया।

सर्वप्रथम राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं युवा नेता दुली केशन साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर द्वारा ने गुलदस्ता भेंट कर श्री साहू का स्वागत किया और समाज की ओर से श्री राजीम लोचन मंदिर परिसर को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रसाद योजना में शामिल किए जाने की मांग किया। तथा राजिम नगर के सर्वांगीण विकास के लिए राजिम माता कारी डोर निर्माण का मांग किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री साहू ने कहा कि मेरे गांव के लोगों ने पंच बनाया फिर सरपंच जनपद सदस्य और फिर मुझे लोरमी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया और जीत कर पहली बार विधायक बना उस समय तत्कालीन डॉ.रमन सिंह सरकार ने मुझे पहली बार संसदीय सचिव बनाया। अभी संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बिलासपुर लोकसभा से टिकट दिया और आज जनता ने मुझे चुनकर सांसद बनाया भगवान और आप सब सभी लोगों की कृपा है कि पहली बार के सांसद को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर राज्य मंत्री बनाया है। मैं केंद्रीय मंत्री होने के नाते पूरे छत्तीसगढ़ की सेवा करूंगा, धर्मनगरी राजिम और मां महामाया की धर्मनगरी रतनपुर को प्रसाद योजना में शामिल करने का जरूर प्रयास होगा साथ ही राजीम में कॉरिडोर का निर्माण करने का प्रयास करेंगे।

मंत्री श्री साहू ने सभी लोगों को धन्यवाद दे दिया, मंच पर श्री साहू को समाज की ओर से राजिम भक्तिन माता का तेल चित्र भेंट कर एवं साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष टीकम साहू, कुलदीप साहू, महासमुंद जिला साहू संघ के अध्यक्ष धर्मदास साहू, पिथौरा तहसील के अध्यक्ष मनोहर साहू, समिति के संरक्षक रतिराम साहू,  बोधन साहू, मेघनाथ साहू, परदेशी राम साहू, डॉ.रामकुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नोहर दास साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, उमा साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, श्याम साहू, डॉ.ओंकार, डॉ.लीलाराम साहू, सोहन साहू, बलराम साहू, घनश्याम साहू, किशन साहू,  संगठन मंत्री मिश्रीलाल साहू, तरुण साहू, राजू साहू, विष्णु साहू,  ठाकुर राम साहू, युवा प्रकोष्ठ के नेता राजू साहू,  ओंकार साहू, दीपक साहू, किशोर साहू,  महिला प्रकोष्ठ के पुष्पा साहू,  सुनीति साहू, ममता साहू, हेमा साहू,  देवकी साहू, तहसील साहू संघ राजिम के अध्यक्ष राम जी साहू, कोपरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश साहू, बोरिंग परिक्षेत्र के अध्यक्ष ललित साहू,  बेलर परिक्षेत्र के अध्यक्ष प्रवीण साहू, नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष ललित साहू,  पुरुषोत्तम साहू, पूर्व सरपंच रामाधार साहू, सरपंच डॉ.ओमप्रकाश साहू,  डॉ. दिलीप साहू, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र राजू सोनकर,  उपाध्यक्ष महेश यादव, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, राजिम मंडल के अध्यक्ष कमल सिंहा, उपाध्यक्ष मधु नत्थानी, खुशी साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष होमन लाल साहू, जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनीष हरित, किसान नेता चंद्रिका साहू, युवा नेता रीकेश साहू, मुकेश साहू, पुखराज साहू, मोहित साहू, मनीष साहू, पूर्व जनपद सदस्य हरीश साहू, उत्पल साहू, भागचंद बनर्जी, एवं गेंद लाल साहू बिलासपुर रक्त मित्र सूरज साहू भिलाई सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा समाज के गौरव केंद्रीय मंत्री का स्वागत सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर किया एवं सामाजिक समरसता का दिया संदेश।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news