बस्तर

ओडिशा में सडक़ हादसे में चार दोस्तों की मौत, 4 जख्मी
19-Jun-2024 10:13 PM
ओडिशा में सडक़ हादसे में चार दोस्तों की मौत, 4 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 जून। पड़ोसी राज्य ओडिशा के नुआपड़ा जिले के खडिय़ाल थाना क्षेत्र में देर रात हुए सडक़ हादसे में चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

 बताया जा रहा है कि अपने एक साथी का जन्मदिन मनाकर सभी कार से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अज्ञात ट्रक से टकराते हुए सडक़ किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसे में ट्रैक्टर के करीब खड़े चार ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं शवों को काफी मशक्कत के बाद पुलिस व मौजूद ग्रामीणों की मदद से निकाला जा सका। सभी मृतक ओडिशा के ही रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक भीषण सडक़ हादसा नुआपाड़ा जिले के खडिय़ाल थाना क्षेत्र के लाचीपुर गांव के करीब रविवार देर रात हुई। मृतकों में ओडिशा के गोईमुंडी गांव निवासी रूशी साहू (22), शुभम (22), देवेंद्रसिंह उर्फ बंटी (23) और देवराज पटेल (19) शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि रविवार को सुशांत साहू के बड़े बेटे का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए सभी दोस्तों ने खडिय़ाल थाना क्षेत्र स्थित अरेडा में फार्महाउस में सपरिवार बेटे रुशी के दोस्तों के साथ शुधम का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन मनाने के बाद रात लगभग 11 बजे रूसी अपने तीन दोस्तों शुभम महावति, देवेन्द्र और देबराज के साथ कार से ग्राम तुक्ला में अपने एक अन्य दोस्त से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान लाचीपुर गांव के करीब तेज रफ्तार कार ने 4 मजदूर जो ट्रैक्टर के करीब थे, टक्कर मार दी।

गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

खडिय़ाल पुलिस द्वारा पंचनामा व पीएम के बाद शवों को चारों मृतकों के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इधर हादसे की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल में चारों दोस्तों का अतिंम संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में परिजन व पहचान के लोग शामिल हुए। खडिय़ाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता लगा कि तेज रफ्तार कार पहले सडक़ से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रक ने दुर्घटनाग्रस्त कार को टक्कर मारी, जिसके बाद वह ट्रैक्टर से टकराई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news