बलौदा बाजार

कलेक्टर ने ली टेलीकॉम ऑपरेटरों की बैठक,
20-Jun-2024 3:01 PM
कलेक्टर ने ली टेलीकॉम ऑपरेटरों की बैठक,

 संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टीविटी बढ़ाने निर्देश

बलौदाबाजार, 20 जून। जिले में नेटवर्क कव्हरेज को बढ़ाने एवं नये स्वीकृत टॉवरों को शीघ्र लगाने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने विभिन्न टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को सख्त निर्देश देते हुए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्नेटीविटी को बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जिले में नवीन 130 मोबाईल टावर लगाने की स्वीकृति मिली है जिसे समय सीमा के भीतर ही कार्य को पूर्ण करने कहा गया है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया बहुत ही हावी है नेटवर्क कनेक्टीविटी के माध्यम अफवाहों को भी पहचानने एवं रोकने में मदद मिलती है। अत: यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही किया जाये।  बैठक में एयरटेल, आइडिया से  रमेश पटंकर, जियो चिश्ती,बीएसएनएल  परजी एवं चिप्स से ईडीएम संदीप साहू उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट