धमतरी

एनआरएलएम और पीएम आवास ग्रामीण के तहत कार्यों की समीक्षा की
20-Jun-2024 4:05 PM
एनआरएलएम और पीएम आवास ग्रामीण के तहत कार्यों की समीक्षा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 20 जून। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में एनआरएलएम और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे आवासों के प्रगति के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्यों में आउटपुट दिये जाने के निर्देश दिये गये तथा हितग्राहियों को आवास से संबंधित प्रशिक्षण भी दी जावें। सभी ग्राम संगठन संकुल स्तरीय लेखा-जोखा दुरूस्त करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उनके द्वारा इन सबकी समीक्षा की जाएगी।

सीईओ ने कहा कि समूह की ऐसी महिलाएं जिन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजना का लाभ मिला है तथा ऐसे पीडि़त परिवारों को क्लेम मिली है, उसकी जानकारी भी प्रस्तुत की जाए।

प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए सीईओ ने योजना के तहत बनाए गए समूह और कितने समूह के खाते सक्रिय हैं तथा किन-किन समूहों को आरएफ एवं सीआईएफ की राशि प्रदाय की गई है, उसकी जानकारी देने कहा। साथ ही राजमिस्त्रियों के उन्मुखीकरण के लिए कार्ययोजना बनाने और जनपद पंचायतों के तहत दिए गए दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news