गरियाबंद

विधायक निवास राजिम में भेंट-मुलाकात
20-Jun-2024 5:45 PM
विधायक निवास राजिम में भेंट-मुलाकात

गरियाबंद, 20 जून। राजिम विधायक रोहित साहू ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा हैं कि अपनी या क्षेत्र की समस्याओं के लिए मुलाकात के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे निश्चित समय तय किया गया हैं, जहां क्षेत्र के आम जनता विधायक निवास राजिम पहुंच कर भेंट मुलाकात कर सकते है, वहीं विधायक साहू ने यह भी कहा कि अगर उक्त समय पर किसी कारण के चलते नहीं पहुंच पाते है, तो दूसरे दिन निश्चित समय पर पहुंच अपनी समस्या, या क्षेत्र की समस्याओं के लिए मुलाकात किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट