गरियाबंद

सिकलसेल दिवस पर जागरूकता अभियान
20-Jun-2024 7:34 PM
सिकलसेल दिवस पर जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 जून। विश्व सिकलसेल दिवस पर राजिम के मां यशोदा अस्पताल में एक दिवसीय सिकलसेल जागरूकता कार्यक्रम हॉस्पिटल के संचालक डॉ.रुचि रूपरेला एवं डॉ.हर्षद रूपरेला (रेडियोलॉजिस्ट) अध्यक्ष, सोसाइटी आफ फिटल मेडिसिन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक के रोहित साहू थे,तथा विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद डॉ.गार्गी यदु, डॉ.पूर्वी अग्रवाल, आयुष मित्तल, डॉ.स्वरूप भोई के विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुई।

इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि सिकलसेल रोग के लक्षण, जांच एवं उपचार के लिए भारत सरकार के निर्देश अनुसार देश के 17 राज्यों सहित 340 जिलों में एक साथ आज सिकल सेल दिवस मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के हित को ध्यान में रखते हुए एवं स्वस्थ राष्ट्र की स्थापना के कल्पना को पूरा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है अत: सभी अपने-अपने स्तर पर इस सिकलसेल अनुवांशिक रोग पर जागरूकता लाने में योगदान दे।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि वास्तविक में आज की स्थिति में हमारे छत्तीसगढ़ राज्य इस सिकलसेल बीमारी से सबसे ज्यादा ग्रसित है हमें इससे बचाव के सभी उपाय अपनाना चाहिए, सिकलसेल एक अनुवांशिक बीमारी है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम सिकलसेल से ग्रसित परिवार की पहचान कर उन्हें जागरूक कर चिकित्सालय जांच एवं उपचार के लिए प्रेरित करें,सरकार सभी वर्गों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गार्गी यदु ने कहा कि सिकलसेल की जांच एवं उपचार जिले के सभी स्वास्थ्य केद्रो में निशुल्क किया जा रहा है इसके अलावा सभी पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हीमोग्लोबिन हमारे शरीर में सभी कोशिकाओं तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है, लेकिन सिकलसेल से ग्रसित लोगों के शरीर में यह काम बाधित हो जाता है। यह एक अनुवांशिक रोग है, विवाह से पहले खून में सिकलसेल (सिकलिंग) की जांच अवश्य कराये।

मां यशोदा अस्पताल के संचालक डॉ.रुचि रूपरेला, डॉ हर्षद रूपरेला एवं डॉ.पूर्वी अग्रवाल ने सिकलसेल बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने एलईडी के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को सिकलसेल से होने वाली नुकसान, रोगियों की पहचान, सिकलसेल से बचाव कैसे की जा सकती है इसके बारे में बहुत विस्तार से बताया।

उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिंहा,भाजपा नेता एवं पार्षद महेश यादव, डॉ.महेंद्र साहू, समाज सेवक लखन सिंहा, जनपद सदस्य दीपक साहू, किशोर साहू, पूर्णिमा चंद्राकर, देवकी साहू, पुष्पा गोस्वामी, मधु नत्थानी, खुशी साहू, मितानिन उमा साहू के अलावा सैकड़ों मितानिन एवं नागरिक गण उपस्थित थे। मंच का संचालन स्वस्थ जीवन के संदेशों के साथ बहुत अच्छे ढंग से मनोज सेन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ स्वरूप भोई द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news