सरगुजा

कानून व्यवस्था की बदहाली, कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
20-Jun-2024 8:12 PM
कानून व्यवस्था की बदहाली, कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन

राज्यपाल के नाम सौंपा  ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 जून। राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के  द्वारा गुरुवार दोपहर अम्बिकापुर गांधी चौक डाटा सेंटर के पास भाजपा सरकार के खिलाफ धरना- प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के 6 माह के अंदर सामुदायिक एवं सामाजिक हिंसा के साथ ही वैयक्तिक हिंसा के मामलों में चौतरफा वृद्धि हुई है। बलौदाबाजार में हुई हिंसा एवं उसके पूर्व 7 जून को मॉबलिंचिंग की घटना इसके उदाहरण हैं। 7-8 जून की दरम्यानी रात को आरंग में महानदी के पुल पर अज्ञात लोगों ने सहारनपुर, उत्तरप्रदेश के 3 लोगों को जो अल्पसंख्यक समुदाय के थे की पिटाई कर उन्हें महानदी में फेंक दिया था। इस घटना में 2 युवकों की घटना तिथि को और 1 अन्य की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस इस मामले में गंभीर कारवाई करते दिखलाई नहीं दे रही है। मॉबलिंचिंग के आरोपियों पर हत्या का मामला भी दर्ज नहीं किया गया है। 

इसी प्रकार से 26-27 मई के दरम्यानी रात बलरामपुर जिले में बजरंगदल के कार्यकर्ता सुजीत सोनी एवं एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिसे पुलिस करंट लगने से मौत बता रही है। लेकिन जनसमुदाय पुलिस के इस आंकलन से सहमत नहीं है और वो इन मौतों को हत्याकांड बता रहा है। छत्तीसगढ़ में नयी सरकार आने के बाद यह लगातार हिंसा और हत्याओं की घटनाएं बढ़ गयी है। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को गंभीरता से स्थापित करने के स्थान पर मामलों की लीपापोती करने में लगा हुआ है, इससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था और न्याय का राज समाप्त हो रहा है। 

धरना प्रदर्शन के दौरान श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सफी अहमद,महापौर डॉ. अजय तिर्की,जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता,वरिष्ठ  कांग्रेसी नेता अजय अग्रवाल,जेपी श्रीवास्तव, नुरुल अमीन सिद्दीकी, बीनू जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news