सरगुजा

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
20-Jun-2024 8:13 PM
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों  की मौत

अंबिकापुर, 20 जून। बुधवार की रात प्रतापपुर मार्ग ग्राम सकालो महर्षि स्कूल के समीप मुख्य मार्ग पर अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक ही गांव के दो युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलाडीह निवासी संजू कुमार सिंह पिता अनिरुद्ध सिंह 19 जून की शाम 7 बजे पड़ोसी अरुण बरवा के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम मेंड्रा दशहरा प्रोग्राम देखने जा रहा था। ग्राम सकालो महर्षि स्कूल के समीप मुख्य मार्ग पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल संजू को 108 वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अरुण को मिशन अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां दोनों में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news