सरगुजा

नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर केंद्र सरकार का असंवेदनहीन रवैया निंदनीय-परवेज
20-Jun-2024 8:35 PM
नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर केंद्र सरकार का असंवेदनहीन रवैया निंदनीय-परवेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 जून।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कई राज्यों से हुई गिरफ्तारियां साफ बता रही है कि नीट परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। लाखों छात्र व उनके अभिभावक जो अथक परिश्रम कर परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके सपनों और भविष्य के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर केंद्र सरकार का असंवेदनहीन रवैया बेहद निंदनीय है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी कहा गया है कि नीट परीक्षा में हुई छोटी से छोटी लापरवाही की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। पेपर लीक एक अपराध है एवं इसके विरुद्ध एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए।

 नीट पेपर लीक मामले की गहनता से जांच हो एवं छात्रों, अभिभावकों व देश के समक्ष पूरी सच्चाई लाई जाए। केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि छात्रों के भविष्य से जुड़े इस विषय की गहनता एवं पारदर्शी तरीके से जांच हो और छात्रों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिया जाए।  हम मजबूती से छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ खड़े है और आपके अधिकार की आवाज बुलंद करते रहेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news