दुर्ग

भारती विवि में वेबिनार
21-Jun-2024 1:22 PM
भारती विवि में वेबिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 जून।  भारती विश्वविद्यालय,  दुर्ग के फार्मेसी विभाग के तत्वावधान में वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय ‘मानसिक एवं शारीरिक विकास’ था। इस  वेबिनार में डॉ. दीप्ति कोठरी, रेडियोलॉजिस्ट,ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।

उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि स्वस्थ ही जीवन है हमें सर्वांगीण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। स्वास्थ्य का अर्थ विभिन्न लोगों के लिए अलग-अलग होता है। लेकिन अगर हम एक सार्वभौमिक दृष्टिकोण की बात करें तो अपने आपको स्वस्थ कहने का यह अर्थ होता है कि हम अपने जीवन में आनेवाली सभी सामाजिक, शारीरिक और भावनात्मक चुनौतियों का प्रबन्धन करने में सफलतापूर्वक सक्षम हों।

कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवर्तन फार्मेसी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर पलक अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सोनिया सिंह, ने किया। फार्मेसी के डीन डॉ विजेंद्र कुमार सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शोधार्थी, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news