रायपुर

23 जून से 28 जुलाई के बीच 10 दिन बैंक बंद रहेंगे
21-Jun-2024 3:48 PM
23 जून से 28 जुलाई के बीच 10 दिन बैंक बंद रहेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जून। 23 जून से 28 जुलाई के बीच 10 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें चौथे शनिवार, मुहर्रम, जैसे अवसरों के साथ साप्ताहिक छुट्टियां शामिल है। बैंक बंद रहने के चलते चेकबुक और पासबुक समेत कई काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी, जिनका उपयोग किया जा सकता है।

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, जुलाई महीने में कुल 10 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें 17 जुलाई को मुहर्रम के चलते देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों में अवकाश रहेगा। जुलाई में 4 रविवार की साप्ताहिक छुट्टी और महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को मिलाकर 6 दिनों तक साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

जून जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

23 जून रविवार सभी जगह, 30 जून 2024- रविवार देश भर में बैंक बंद । 7 जुलाई को रविवार। 13 जुलाई  दूसरा शनिवार । 14 जुलाई को रविवार । 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर बैंकों में अवकाश। 21 जुलाई को रविवार , 27 जुलाई को महीने का चौथे शविवार,28 जुलाई को रविवार। इन छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।

यूजर्स यूपीआई के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेट बैंकिंग , एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। बैंक बंद होने के बावजूद भी ग्राहक आसानी से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं। पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news