दुर्ग

दिनदहाड़े 2 बाईक पार
21-Jun-2024 4:11 PM
दिनदहाड़े 2 बाईक पार

भिलाई नगर, 21 जून। सुपेला थाना क्षेत्र के चौहान स्टेट के पास एक प्यून की तथा स्मृति नगर चौकी अंतर्गत शांति नगर क्षेत्र में खड़ी इंजीनियरिंग स्टूडेंट की बाईक अज्ञात चोर ले गए हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है। सुपेला थाना से मिली जानकारी के अनुसार कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला निवासी 37 वर्षीय जयप्रकाश साव ओम अमृतम डेव्हलपर्स चौहान स्टेट सुपेला में प्यून है। 19 जून की सुबह साढ़े 10 बजे उसने अपनी मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर प्लस क्रमांक सीजी 07 बीजे 3050 को चौहान स्टेट के नीचे पान ठेला के बाजू लाईफ केयर के सामने सुपेला मे खड़ी किया था। काम करके वापस नीचे आया तो उसकी बाईक मौके से गायब थी। आसपास पता तलाश कर जयप्रकाश ने एफआईआर दर्ज करवाई है।बाईक चोरी के एक अन्य मामले में रूंगटा कालेज कुरूद रोड कोहका में सिविल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र मोहम्मद शफीक खान ने 3 जून की रात 11 बजे खाना खाने के बाद अपनी बाईक बजाज डिस्कव्हर काला लाल रंग क्रमांक सीजी 15 सीएफ 3025 को प्लाट-4, सड़क़ 16/बी, शांतिनगर मगध गौरव गुप्ता के किराये के मकान के सामने खड़ी कर दिया था। सुबह 7 बजे घर के बाहर निकला तो बाईक गायब थी। शफीक का अंतिम वर्ष का आठवें सेमेस्टर की परीक्षा होने के कारण उसने 19 जून की शाम रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

क्षतिग्रस्त होर्डिंग हटाए गए

भिलाईनगर, 21 जून। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत पुराने अवैध होर्डिंग निकालने की कार्रवाई की जा रही है। मानसून के आगमन को देखते हुए सभी पुराने होर्डिंग का बारिकी से निरीक्षण किया जा रहा है।  इसी तारतम्य में निगर निगम भिलाई के सभी जोन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। सभी अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे है। सनद रहे की तेज हवाओ के चलते कमजोर होर्डिंग या नियम के विपरित लगे होर्डिंग उडक़र सडक़ो पर गिर जाते है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

निगम आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि कहीं भी सडक़ों पर लगे पुराने होर्डिंग दिखाई दे तो तत्काल निगम के जोन कार्यालय में सूचित करे। जिसे तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाएगी।     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news