बलौदा बाजार
एमपी की विदेशी मदिरा, कार समेत 2 बंदी
21-Jun-2024 7:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जून। मध्यप्रदेश की 45 बल्क लीटर विदेशी मदिरा समेत 2 आरोपियों को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया।
जिला आबकारी अधिकारी एल. के.गायकवाड़ ने बताया कि 19 जून को गस्त के दौरान बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम नयापारा तिराहा में आरोपियों के टाटा नैनो कार क्रमांक सीजी 09 1029 की तलाशी लेने पर 5 खाकी रंग की पेटियों में रखे 50-50 नग प्रत्येक क्षमता 180 एम.एल. कुल मात्रा 45.00 बल्क लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित) आरोपियों से जब्त कर आबकारी विभाग द्वारा जब्त किया गया है।
आरोपी रितेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम लटुवा एवं सुशील कसेर निवासी लोहियानगर बलौदाबाजार के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36, 34(2),59(क) का प्रकरण आबकारी वृत बलौदाबाजार में कायम कर विवेचना में लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे