महासमुन्द

योग हमारी संस्कृति का हिस्सा-दयालदास
21-Jun-2024 7:11 PM
योग हमारी संस्कृति का हिस्सा-दयालदास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हुए खाद्य मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 21 जून। आज सुबह दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्व मांगलिक अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने भी योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारी परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनिगण भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में ऊर्जा को लगाते थे। उन्होंने अंतर राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व पटल पर एक नया रूप दिया। आज पूरा विश्व योग कर रहा है। हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी योग का संदेश दिया है। इस अवसर पर बच्चे बूढं़े सभी योग कर रहे हैं। उन्होंने इस  सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं नागरिकों को बधाई दी है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि योग करें और निरोग रहें। प्रतिदिन योग के लिए 40 मिनट का समय दें। इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। योग को जीवन में निरंतर अपनाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत लक्ष्मण पटेल,पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर,पूर्व विधायक डा विमल चोपड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष पवन पटेल, पार्षद देवीचंद राठी, सतपाल सिंह पाली, प्रकाश शर्मा, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news