बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा : सोशल मीडिया वायरल मैसेज 55 प्रकरण, 3 पर अपराध दर्ज
21-Jun-2024 7:25 PM
बलौदाबाजार हिंसा : सोशल मीडिया वायरल मैसेज 55 प्रकरण, 3 पर अपराध दर्ज

बलौदाबाजार, 21 जून। बलौदाबाजार जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने सोशल मीडिया पर जिला एवं पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखे हुए हंै।
 
जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति ने अब तक 55 संदिग्ध प्रकरण (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप एवं एक्स की आईडी) पहचान कर एसडीएम के माध्यम से एसडीओपी को भेजा है। इसमें सायबर पुलिस एवं थाना प्रभारियों की मदद से 3 पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य 4 व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। 

अनुविभाग बलौदाबाजार 49, कसडोल 5 एवं सिमगा केएक प्रकरण शामिल हंै। सायबर सेल द्वारा लगातार संदिग्ध आईडी की पहचान हेतु गूगल, इंस्टाग्राम,फेसबुक, व्हाट्सप कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है।

 कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले वासियों से अपील करते हुए किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया में भडक़ाऊ कंटेन पोस्ट करने बचने कहा है। यदि किसी भी व्यक्ति का पोस्ट भडक़ाऊ या सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाला होगा तो निश्चित ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news