गरियाबंद

सांसद बनने के बाद पहली बार मैनपुर पहुंची रूपकुमारी का भव्य स्वागत
22-Jun-2024 2:48 PM
सांसद बनने के बाद पहली बार मैनपुर पहुंची रूपकुमारी का भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 मैनपुर, 22 जून। महासमुंद संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद पहली बार मैनपुर का भ्रमण कर  क्षेत्र की समस्या जानने एवं आभार व्यक्त करने पहुंची सांसद रूपकुमारी चौधरी का भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं  ने गर्मजोशी के साथ फूलों का गुलदस्ता देकर गुरुवार को स्वागत किया।   सांसद ने लोगों का अभिवादन किया और जीत दिलाने पर आभार जताया।

 सांसद रूप कुमारी चौधरी के प्रथम नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया। पटेल समाज ने भी पुष्प गुच्छ मालाओं से भव्य स्वागत किया। दुर्गा मंच में स्वागत सभा का आयोजन किया गया। मंच पर संसद के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर मंडल अध्यक्ष  दुलार सिन्हा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा महामंत्री दिलीप साहू मनोहर बघेल मौजूद रहे।

इस दौरान सांसद श्रीमती चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है, उनकी जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है। संसदीय क्षेत्र में जितने भी अधूरे कार्य हैं उन्हें यथाशीघ्र पूरा कराया जाएगा। हमने महासमुंद लोकसभा सभा में इतने ज्यादा वोटों के अंतर से कभी चुनाव नहीं जीता था, हमें आठो विधानसभा में पहली बार 1 लाख 45 हजार वोटो से जीत मिली है।  सांसद श्रीमती  चौधरी ने कहा कि विपक्ष ने झूठ की की राजनीति कर संविधान बदलने आरक्षण हटाने जैसी बातें कर भाजपा के लिए जनता में भ्रम भरा, लेकिन जीत  सच्चाई की हुई और फिर से केंद्र में एनडीए की सरकार बनी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news