बलौदा बाजार

अवैध गांजा बिक्री, नाबालिगसहित 4 गिरफ्तार
22-Jun-2024 2:52 PM
अवैध गांजा बिक्री, नाबालिगसहित 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 जून। अवैध गांजा बिक्री करते नाबालिग सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी स्कूटी में भाटापारा ओव्हर ब्रीज के उपर गांजा बेचने हेतु ग्राहक का कर रहे थे इंतजार। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी, वॉकी टॉकी, चाकू एवं एक स्टील राड भी जब्त किया गया।

मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि, थाना भाटापारा शहर क्षेत्र अंतर्गत भाटापारा ओवर ब्रिज के ऊपर एक स्कूटी में 4 लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए हैं तथा उसे बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही यह भी पता चला कि पकड़े जाने पर लोगों को भयभीत करने के लिए आरोपी अपने साथ कुछ धारदार हथियार भी रखे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम तत्काल ओव्हर ब्रीज की ओर आरोपियों की पतासाजी के लिए रवाना हुआ। भाटापारा ओवर ब्रिज के पास पहुंचते ही पुलिस टीम द्वारा बहुत ही तत्परतापूर्वक एवं सावधानी बरतते हुए चारों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। चारों आरोपी एक स्कूटी में बैठे हुए थे तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।

सभी आरोपियों के साथ-साथ स्कूटी का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आरोपियों से एक पान मसाला के थैला के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्रवाई कराया गया, जिसमें कुल 10 किलो 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 80,000 है। इसके साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी, वॉकी टॉकी, चाकू एवं स्टील का राड रखे थे, जिसे मौके पर ही जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में 20बी एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियों ओम उर्फ चीचा (19), शुभम (19), राहुल (19) व एक नाबालिग को विधिवत गिरफ्तार करते हुए, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर, जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news