दुर्ग

मार्च से अब तक सृजित किए जा चुके 25 लाख मानव दिवस
22-Jun-2024 6:31 PM
मार्च से अब तक सृजित किए जा चुके 25 लाख मानव दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जून। 
जिले में मनरेगा के तहत जून माह तक मानव दिवस सृजन के मिले  लक्ष्य का अभी से 147  प्रतिशत मानव दिवस  सृजित किए जा चुके है। जिले में जारी वित्तीय वर्ष में जून माह तक कुल 17 लाख 39 हजार 917 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य है, मगर मार्च से अब तक 25 लाख51 हजार 158 मानव दिवस सृजित हो चुके है। 

मानव दिवस प्रगति रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र में जून तक कुल 482305 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध अब तक 719579 मानव दिवस सृजित किए जा चुके जो कुल लक्ष्य का 149.20 प्रतिशत है जबकि पाटन में 623586 के विरुद्ध 918320 मानव दिवस सृजित हो चुके है जो जून तक प्राप्त इस लक्ष्य के  147.26 प्रतिशत है। वहीं धमधा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामों में मिले लक्ष्य 634026 मानव दिवस के विरुद्ध 913259 मानव दिवस का सृजन हो चुका है जो कुल लक्ष्य का 144 प्रतिशत है। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में मनरेगा के तहत कार्यों में कुल 45 लाख 57 हजार 732 मानव दिवस सृजित किए जाने का लक्ष्य है जिसके विरुद्ध तीन माह के भीतर ही 25 लाख51 हजार 158 मानव दिवस सृजन हो चुका जो पूरे वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य का 56 प्रतिशत है. सबसे ज्यादा दुर्ग जनपद क्षेत्र में 57 प्रतिशत मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार पाटन 56.22 एवं धमधा जनपद पंचायत क्षेत्र मे वित्तीय वर्ष में प्राप्त कुल लक्ष्य का 55 प्रतिशत मानव दिवस सृजित हो चुके है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news