दुर्ग

कौन-कौन गए थे, क्या-क्या किए हैं ये भी हमें पता
22-Jun-2024 6:34 PM
कौन-कौन गए थे, क्या-क्या किए हैं ये भी हमें पता

बलौदाबाजार घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले गृहमंत्री शर्मा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जून।
ये भी हमें पता है कि दुर्ग से कौन -कौन गए थे एवं कौन-कौन, क्या-क्या किए हैं ? जिस तरीके से कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय जलाया गया है, स्वयं ये लोग शामिल है गृहमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने बलौदाबाजार की घटना में बाहरी तत्व शामिल है, यह बात पता होने पर सरकार क्या रही थी इसे लेकर कांग्रेस द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन करने के प्रश्न पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त बातें कही। 

गृहमंत्री ने कहा उन्होंने भी आंदोलन किया है। 6 माह तक कलेक्ट्रेट के दरवाजे पर बैठे रहे, लेकिन दरवाजे के आगे नहीं गए क्योंकि उन्हें पता था कि इसके आगे जाना लोकतंत्र का अपमान है। विधानसभा के बाहर आधे घंटे बैठे रहे उस समय उनकी इतनी ताकत थी कि बड़ी बड़ी बेरिकेटस पार कर आए थे मगर आगे नहीं गए क्योंकि हमें पता है इसके आगे जाना लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन करो पर ऐसा नहीं, उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसी राजनीति न करें। कांग्रेस द्वारा सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बजाय गृहमंत्री विजय शर्मा एवं ओपी चौधरी द्वारा चलाए जा रहे कहे जाने के प्रश्न पर कहा कि भूपेश बघेल के समय तानाशाही चलती थी। वे लोग विष्णुदेवसाय के निर्देशन में सबको साथ लेकर कार्य कर रहें हैं। कांकेर ईवीएम की जांच को लेकर कांग्रेस पर प्रहार करते कहा कि वे भारत की परंपरा एवं संस्था को बदनाम करने पर लगे हैं। जीतने पर कुछ नहीं बोलते हार गए तो ईवीएम खराब बताते हैं।

जिले में एनजीटी के निर्देशों के विपरीत मुरुम उत्खनन के प्रश्न पर शर्मा ने कहा कि इसके बारे उन्हें जानकारी नहीं है, पता करता हूं। वहीं सहकारी समितियों में डीएपी खाद की किल्लत के चलते किसानों के भटकने पर कहा कि स्पान के अनुसार पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है। महादेव एप मामले में फिलहाल जांच बंद होने के प्रश्न पर कहा कि महादेव मामले में आरोपियों कि दुबई से प्रत्यार्पण के लिए प्रयास हो रहे हैं। सूखे नशे के मामले में बड़ी कर्रवाई हुई हैं।

भाजपा सरकार आने के बाद लगातार हो रही वारदात से ला एंड आर्डर पर उठते सवाल को लेकर कहा कि पहले से स्थिति ठीक है। उर्दू भाषा के शब्दों को हटाने के मामले में कहा कि ऐसा नहीं है। ऐसे शब्द जो प्रचलन में नहीं है उसे ही हटाया जा रहा है। वहीं नक्सलवाद को लेकर कहा कि इस पर बहुत काम की आवश्यकता है। इसके लिए विभिन्न आयामों पर तेजी से कार्य कर रहे हैं। इस बात की कोशिश कर रहें हैं कि आप बस्तर में आराम से घूम सके। उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में बारिश के पहले विभिन्न व्यवस्थाओं खाद, बीज, स्कूल आदि के साथ ही कार्य योजनाओं पर बातें हुई। इस दौरान विधायक दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news