गरियाबंद

योग दिवस पर पौधारोपण
22-Jun-2024 9:30 PM
योग दिवस पर पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर की सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में नवापारा के गंज रोड स्थित अशोका हॉल में पौधारोपण और योग प्रशिक्षण योग- राज योगा सेंटर के योगाचार्य रेखराज द्वारा दिया गया।

इसमें विशिष्ट रूप से डॉ. राजेंद्र गदिया,नए रायपुर अमेठी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल अर्पणा मजुमदार, सैयद तौफीक, नगर के वरिष्ठ नागरिक विनोद छ्ल्लानी, अशोक अग्रवाल, नंदलाल सायरानी,अभिषेक दुग्गड़, जैन समाज पाठशाला के बच्चे अन्य गणमान्य नागरिक और महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन दमयंती शाखा की अध्यक्ष अंजू पारख, रूपाली अग्रवाल, पायल बाफना, ललिताअग्रवाल, सोनल बोथरा का विशेष रुप से सहयोग रहा।

इस अशोका हाल में योग के साथ प्लांटेशन भी किया गया जिसमें नीम ,पीपल, बेल, मोरेंगा, आंवला आदि पौधें रोपित किए गए।

इस आयोजन में लभभग 60-70 लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर योग करने आये प्रत्येक व्यक्तियों को संस्था द्वारा एक एक पौधा भी दिया गया ताकि उस पौधे को लगा के वे पर्यावरण में सहयोग प्रदान करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news