राजनांदगांव

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की हड़ताल जारी, रमन से मिले
23-Jun-2024 7:32 PM
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की हड़ताल जारी, रमन से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल द्वितीय दिवस भी जारी रही, जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्ण उत्साह के साथ 100 प्रतिशत उपस्थित रहे। 

हड़ताली कर्मियों ने बताया कि दूसरे दिन की हड़ताल में सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुदेश यादव राजनांदगांव उपस्थित हुए और उनके द्वारा हड़ताल को पूर्ण समर्थन देते हुए मार्गदर्शन दिये एवं उनके नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर 3 सूत्रीय मांगें रखी गई। 

विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा समस्याओं एवं मांगो को गंभीरता पूर्वक सुनकर उचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया ।

धरना स्थल पर मांगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आक्रोशपूर्वक नारेबाजी कर अपने 3 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु प्रशासन से अनुरोध किया गया । 

 कार्यक्रम में सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुदेश यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के पुरूषोत्तम चतुर्वेदी (जिला अध्यक्ष), अमित पारधी (संगठन सलाहकार), कामिनी नेताम, जनक कुंजाम, रोमेश वर्मा, इश्रत बाना, आशीष कुम्भकार, वासुदेव साहू, हिमानी सिन्हा एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news