रायगढ़

मेडिकल दुकान में चोरी, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, एक फरार
23-Jun-2024 8:06 PM
मेडिकल दुकान में चोरी,  नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 जून। 
जूटमिल पुलिस ने कल सांगीतराई मेन रोड चंद्रा मेडिकल दुकान  के गल्ले से रूपये चोरी के मामले में एक युवक और उसके नाबालिग साथी को अभिरक्षा में लिया। आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान के रोशनदान से अंदर प्रवेश कर नगद 15,000 चोरी करना स्वीकार किये हैं। आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।  

चोरी को लेकर 8 जून को थाना जूटमिल में संगीतराई समलाई मंदिर के पास रहने वाले दौलतराम चंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 जून की रात रोज की रतह मेडिकल दुकान बंद कर घर चला गया था, दूसरे दिन सुबह दुकान का शटर खोल कर अंदर गया तो देखा एक गल्ले का सामान बिखरा पड़ा था और दूसरे गल्ले का ताला टूटा हुआ था, उस गल्ले के अंदर रखे रुपए नहीं थे। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा छत के रोशनदान से दुकान अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखे लगभग 80,000 को चोरी कर ले गया।

कल मुखबिर सूचना पर दो संदेही लडक़ों को पकड़ा गया। संदेही अभिनव उर्फ नानू सिदार निवासी बजरंग पारा दर्री तालाब के पास थाना जूटमिल रायगढ़ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। 

आरोपी ने बताया कि मेडिकल दुकान के गल्ले से उन्होंने 15,000 चुराए थे जिसका 5,000-5,000 तीनों आपस में बांट लिए थे। आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार ने अपने हिस्से के रकम से 4,700 खर्च कर देना बताया, वहीं अभिरक्षा में लिए गए विधि के साथ संघर्षरत बालक ने भी अपने हिस्से के 5,000 में 4,800 खर्च कर देना बताया।

आरोपियों से 500 की जप्ती हुई प्रकरण में धारा 34 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार  रायगढ़ को सीजेएम न्यायालय तथा विधि के साथ संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष रिमांड चाहने बाबत पेश किया गया। आरोपियों का एक साथी फरार है। जूटमिल पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news