गरियाबंद

साहू समाज ने रोशनी के कंकाल की चोरी को बताया संगठित अपराध, लगाया लीपा पोती का आरोप
25-Jun-2024 3:13 PM
साहू समाज ने रोशनी के कंकाल की चोरी को बताया संगठित अपराध, लगाया लीपा पोती का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 25 जून। विगत दिनों फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पसौद में मृतक रोशनी साहू के शव को परिजन एवं ग्रामवासियों द्वारा विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। घटना के दो माह पश्चात गांव के ही तीन अपराधियों के द्वारा मृतक के शव को जमीन से खोद कर उनके शरीर के दोनों हाथ एवं मुंडी को काटकर बाहर निकलकर उक्त अंगों को अन्यत्र बाहर छुपा दिया गया। परिवार जनों की इसकी भनक लगते ही गांव में बैठक कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया, परंतु संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर पुलिस थाना फिंगेश्वर में रिपोर्ट दर्ज किया गया। मामले में पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। परंतु आगे की जांच कछुआ गति से चल रही है।

इस बीच 23 जून को शाम 7 बजे साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, महासचिव सोहन साहू, खोमन साहू, घनश्याम साहू पीडि़त परिवार से मिलकर ग्राम प्रमुखों के साथ उक्त घटना की जानकारी ली। मृतक के पिता धनेश साहू, भाई चित्रसेन साहू एवं ग्राम वासियों का कहना है कि जब अपराधी पुलिस के सामने अस्थि को निकालने की बात कबूल कर रहा है। तो उसको कहां रखा है इस बात को क्यों नहीं बता रहा है। इसमें पुलिस के भूमिका से ग्राम वासी एवं परिवारजन संतुष्ट नहीं है।

ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन पर लीपा पोती का आरोप लगाया है। परिवार जनों का मांग है कि उक्त मृतक बेटी की अस्थि कंकाल को बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया जाए ताकि उसकी विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जाए। इस घटना की जांच एसपी स्तर पर किया जाए तथा अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में जल्द ही जिलाधीश एवं एसपी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करने की बात कही और संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर सामाजिक आंदोलन की बात कही गई है।

इस दौरान पूर्व महामंत्री डॉ दिलीप साहू, सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू, ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष संतराम साहू, मनोज साहू, शरद साहू, बालमुकुंद साहू, भुनेश्वर साहू, कामता साहू, काशीराम निषाद, खोरबहरा साहू, सुशील साहू, मुकुंद साहू, मिथलेश साहू, दिनेश साहू, शेष कुमार साहू, लक्ष्मण साहू इत्यादि ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news