गरियाबंद

तेज रफ्तार हाइवा ने मवेशियों के झुण्ड को रौंदा, 25 भेड़ और एक बकरी की मौत
25-Jun-2024 4:31 PM
तेज रफ्तार हाइवा ने मवेशियों के झुण्ड को रौंदा, 25 भेड़ और एक बकरी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 जून। नवापारा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाइवा ने सडक़ पार कर रहे भेड़-बकरियों के झुंड को कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में 25 भेड़ और एक बकरी की मौत हो गई है। घटना के बाद सडक़ पर जाम लग लग गया है। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सुव्यवस्थित कराया।

जानकारी के अनुसार नवापारा क्षेत्र के नवागांव-खण्डवा मार्ग में ग्राम परसदा के पास सोमवार शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार हाइवा सीजी 04 एनवी 2666 ने सडक़ पार कर 300 मवेशियों (भेड़-बकरी) को चपेट में लेते हुए फरार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसे के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था। इस घटना में 25 भेड़ और एक बकरी की मौत हो गई। वहीं कई भेड़-बकरियां घायल हो गए। मवेशी चरवाहा सूरज यादव ने रोड किनारे कूद कर अपनी जान बचाई। वर्ना वह भी हाइवा की चपेट में आ जाता।

मवेशी मालिक को

 3 लाख से अधिक का नुकसान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जोधराम गुर्जर ने बताया कि वह राजस्थान पाली जिला के ग्राम लोटोती का रहने वाला है। वर्तमान में नवापारा क्षेत्र में 300 भेड़-बकरियों को लेकर ओडिशा की ओर जा रहा था। सोमवार को चरवाहा सूरज यादव एवं बाबूलाल भेड़ बकरी को चराकर वापस आ रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें 26 भेड़-बकरी की मौत हो गई। बताया गया कि मवेशियों की मौत से मालिक को 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत अपराध दर्ज करा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पिकअप ने गाय को रौंदा

ज्ञात हो कि क्षेत्र में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात भी तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई थी। यह घटना नवापारा पुल के पास हुई है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। गौ पालक द्वारा मवेशियों को सडक़ पर छोड़ देते हुए जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है। वहीं कई मवेशी हादसे का शिकार हो जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news