गरियाबंद

जीवनदीप समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा
28-Jun-2024 9:14 PM
जीवनदीप समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 जून। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी लंबे समय बाद जीवनदीप समिति के नवगठित पदाधिकारी एवं अस्पताल के सभी स्टाफ की बैठक आयोजित किया गया। यह बैठक क्षेत्रीय विधायक एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार साहू के अध्यक्षता संपन्न हुई। बैठक में जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, खंड चिकित्सा अधिकारी उमेश विश्वास, बीपीएम अश्वनी पांडे, पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजिव वैघ, नवापारा नगर पालिका सीएमओ प्रदीप मिश्रा एवं नवापारा सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. तेजेन्द्र साहू समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

बैठक में 50 से अधिक जरूरी समस्याओं का निराकरण हेतु प्रस्ताव में लाया गया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने बंद पड़े एक्स-रे मशीन को टेक्निशियन की उपलब्धता कर तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। वहीं सोनोग्राफी के लिए व अन्य जरूरी पद स्थापना के लिए जीवनदीप समिति एवं स्वास्थ्य मंत्री से अति शीघ्र पत्र व्यवहार एवं मुलाकात कर पूर्ण कराने की आश्वासन दिया। विधायक श्री साहू बैठक पश्चात चीरघर परिसर, ऑक्सीजन प्लांट सहित पूरे स्वास्थ्य केंद्र परिसर का जायजा लिया।

 बैठक में समिति के सदस्य कमल नारायण साहू जनपद सदस्य, दिनेश सांखला, लीलाराम साहू, नागेंद्र वर्मा, पार्षद पद्मिनी सोनी, मुकुंद मेश्राम, संजय साहू, साधना सौरज, सचिन सचदेव, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडिय़ा, प्रवीण साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गंगवाल, सिंटू सौरभ, जैन चंद्रिका साहू, ईश्वरी देवांगन, कन्हैया फेकनू साहू, अंकित मेघवानी, राजू रजक, धनमती साहू, युवराज यादव, किशोर सचदेव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु एजेंडा प्रस्ताव रखा गया। जिसमें प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, बाथरूम एवं टॉयलेट का जीर्णोद्धार, टाइल्स, टॉयलेट सीट, बेसिन, नल आदि की मरम्मत कार्य, प्रवेश द्वार का निर्माण, मरीजों एवं स्टाफ के लिए टीन शेेड पार्किंग निर्माण, पोस्टमार्टम कक्ष एवं ऑक्सीजन प्लांट एरिया हेतु नाली निर्माण, फ्लोरिंग कार्य, फिजियोथैरेपिस्ट के रिक्त पद की नियुक्ति, मितानिन हेल्पेडेक्स तैयार करने, आवश्यक दवाई एवं लैब सामग्री जो कि शासन स्तर सीजी एमएससी/ सीएमएचओ/ बीएमओ स्टोर से प्राप्त नहीं होती उसकी खरीदी, एक्स-रे टेक्नीशियन की व्यवस्था, पेट्रोल-डीजल आपूर्ति हेतु प्रस्ताव, एम्बुलेंस चालाक, वाहन चालक, आयुष्मान कार्ड कार्य के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर, आपातकाल हेतु 108 एवं 102 महतारी वाहन की व्यवस्था नियमित स्टापेज, विद्युत प्रभावित होने पर इनवर्टर की आवश्यकता, ऑक्सीजन प्लांट को नियमित रूप से देखरेख एवं संचालन हेतु ऑपरेटर की व्यवस्था, सेंट्रीफ्यूज मशीन लैब हेतु मिक्सर मशीन आदि वृद्ध जनों, बुजुर्गों के लिए रैम्प निर्माण, शासन द्वारा 50 बिस्तर अस्पताल की व्यवस्था, नगर पालिका से संबंधित दैनिक साफ-सफाई, अस्पताल में पानी की व्यवस्था पानी टैंकर के माध्यम से, लोक निर्माण विभाग से पुराने अस्पताल भवन का मरम्मत एवं अस्पताल के पीछे जमीन सम्तली करण, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतिदिन पुलिस पेट्रोलिंग, सुरक्षा कर्मी की उपलब्धता, पीएचई विभाग द्वारा पेयजल हेतु अतिरिक्त बोर खनन, वन विभाग द्वारा पौधों रोपण, कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त शासकीय आवास की आवश्यकता, सोनोग्राफी मशीन, ओटी सहायक, ऑक्सीजन प्लांट में लगे जनरेटर में अर्थिंग लगाने का कार्य किया जाना है।

दूसरी जगह संलग्न कर्मियों की वापिसी

नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ होने के बाद भी दूसरे जगह संलग्न कर्मचारियों का नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में विधायक साहू के विशेष प्रयास से वापसी हुई है। वहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र में 23 स्वास्थ्य कर्मियों की मूल पद पर पदस्थापना पर वापसी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news