गरियाबंद

प्री बीएड-प्री डीएड परीक्षा रविवार को
29-Jun-2024 2:49 PM
प्री बीएड-प्री डीएड परीक्षा रविवार को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 29 जून। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार 30 जून को प्री बीएड और प्री डीएड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले में दो पाली में परीक्षा का आयोजन होगा। प्रथम पाली में प्री बीएड परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केन्द्र एवं द्वितीय पाली में प्री डीएड परीक्षा के लिए 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

 प्रथम पाली में प्री बीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 4825 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले अर्थात सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा कक्ष में पहुंचने के निर्देश दिए है। इसी तरह द्वितीय पाली में प्री डीएड की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित होगी। जिसमे 6612 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1.30 बजे तक पहुंचने हेतु निर्देश है।

 परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा को नोडल अधिकारी एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख मुकाराम नाग को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में एक-एक आब्जर्वर अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही नकल रोकने के लिए तीन सदस्यीय जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल का भी गठन किया गया है।

 व्यापम के द्वारा सभी परीक्षार्थियों के लिए विस्तृत निर्देश भी जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र एक दिन पूर्व ही निकालने और प्रवेश पत्र की सभी प्रविष्टियों को अच्छी तरह से देखने की सलाह दी गई है ताकि वे परीक्षा कक्ष में तनाव मुक्त होकर नियमों का पालन कर सकें। प्रवेश पत्र में एक प्रति परीक्षार्थी के लिए एवं एक प्रति व्यापम की होती है। परीक्षा हाल में दोनों प्रति साथ रखना होगा। परीक्षार्थी को स्वयं के पहचान हेतु वोटर आईडी, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रति साथ रखना होगा। इसके के अभाव में परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा हाल में मोबाईल, कैल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं किसी तरह की कोई अवैधानिक सामग्री लाना वर्जित है।

सभी परीक्षार्थियों से परीक्षा हेतु निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व परीक्षा हाल में पहुंचना अपेक्षित है। किसी दस्तावेज में यदि फोटो संबंधी कोई समस्या होती है तो इसके निदान हेतु परीक्षार्थी को अपने दो फोटो साथ लाना चाहिए। परीक्षा में सभी छात्र आवश्यक सावधानी रखें इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news