गरियाबंद

स्वायल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत 2 दिनी कृषक प्रशिक्षण
30-Jun-2024 8:43 PM
स्वायल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत 2 दिनी कृषक प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 जून।
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर कृषि विभाग के उप संचालक चंदन कुमार रॉय के मार्गदर्शन में स्वायल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत ग्राम गाड़ाघाट में मृदा परीक्षण के माध्यम से उर्वरकों का संतुलित उपयोग विषय पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

जिसमें कृषि अधिकारियों द्वारा मृदा नमूना लेने की विधि एवं मृदा परीक्षण से कैसे खाद एवं उर्वरक का संतुलित उपयोग कर जमीन की उर्वरता को बनाए रखते हुए अधिक उत्पादन लिया जाए, इस बारे में कृषकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसके अलावा असंतुलित उर्वरक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव को भी कृषकों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहें गतिविधियों के बारे जानकारी देकर वर्षा जल को कैसे संचय किया जाए एवं ग्रामीण इसमें कैसे अपना सहभागिता निभा सकते है। इस विषय पर किसानों को जागरूक किया गया। 

सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया कि मृदा की कटाव को रोककर कैसे पोषक तत्वों को बचा सकते है। मृदा कटाव रोकने की विधियों के बारे में बताया गया। जिससे किसान इन विधियों को आसानी से अपना सकते हैं। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत लाटापारा के कृषकों को सरपंच मंजुला सोम ने भी ग्रामीणों से वर्षा जल की संचय करने की अपील करते हुए जल संरक्षण को आज की आवश्यकता बताई। इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों के अलावा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बसंत कश्यप, संतोष नेताम,दीपेश साहू, ईश्वर दीवान एवं अविनाश खलको उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news