गरियाबंद

स्कूल को सजाकर छात्राओं को दिया न्योता भोज
02-Jul-2024 2:53 PM
स्कूल को सजाकर छात्राओं को दिया न्योता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 2 जुलाई। पं. वासुदेव शर्मा शिक्षण समिति द्वारा संचालित परमेश्वरी हायर सेकेन्ड्री स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य बीआर यादव ने नये सत्र की बधाई देते हुए खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उपप्राचार्य पूजा देवांगन एवं रविशंकर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए नए शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर स्कूल प्रांगण को तोरण द्वार एवं गुब्बारों से सजाया गया एवं छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाकर प्रवेशोत्सव को रंगीन बना दिया। व्याख्याता स्वाती पाटकर, वर्षा मिश्रा, टिकेन्द्र वंजारे ने छात्र छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया। भुवनेश्वरी सेन, चंद्रकला साहू, लोकेश्वरी साहू ने छात्र छात्राओं के मध्य क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रवेशोत्सव का मुख्य आकर्षण न्योता भोज का आयोजन था। नम्रता साहू अभिषेक देवांगन, प्रभा देशमुख, योगेश साहनी ने छात्र छात्राओं को स्वादिष्ट हलवा, पूरी और छोले की सब्जी खिलाकर बच्चों को प्रसन्न कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news