गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई। ग्राम पंचायत कोलियारी (ल) के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रज्जू लाल साहू के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक रज्जू साहू को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। स्कूल के सभी शिक्षकों ने इनके कार्यों की सराहना की। कहा कि उनके मार्गदर्शन से कई छात्रों का भविष्य संवारा है।
इस दौरान आप नेता मोहन चक्रधारी ने सेवानिवृत्त शिक्षक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया। उन्होंने कहा कि विगत 1988 अपनी सेवाएं देते हुए आज सेवानिवृत्ति हो रहे हैं, लेकिन उनकी शिक्षा हमें याद आएंगी। स्कूल को शिक्षक रज्जू साहू जी की कमी खलेगी। स्कूल के प्रधान पाठक ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन कार्य किए बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला।
इस दौरान सभी ने सेवानिवृत्ति होने पर उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच चांदकुमारी चक्रधारी, आप नेता मोहन चक्रधारी, पूर्व सरपंच ताराचंद चक्रधारी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, सदस्य गोपाल चक्रधारी, समस्त पंचगण, शिक्षणगण, स्कूली बच्चे व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।