कांकेर
बस स्टैंड में पहुंचा तेंदुआ, पेड़ पर बैठा देख हडक़ंप
02-Jul-2024 10:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानुप्रतापपुर, 2 जुलाई। आज सुबह कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पास एक तेंदुआ दिखने से लोगों में हडक़ंप मच गया। तेंदुआ एक घर के आम पेड़ पर घंटों बैठा रहा।
शहर में तेंदुए के आने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहीं आसपास के लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई। पेड़ पर बैठे तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुआ कितने आराम से बैठा हुआ है। बाद में तेंदुआ पेड़ से छलांग लगा कर भाग गया। उसके लोकेशन पता नहीं चल रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे