दन्तेवाड़ा

हजारों महतारी लाभ से वंचित
03-Jul-2024 8:49 PM
हजारों महतारी लाभ से वंचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 3 जुलाई। महतारी वंदन योजना का दंतेवाड़ा में अधूरा क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे हजारों पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दूर की कौड़ी बन गई है।

ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे जा रहे है। इस प्रकार से प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये महिलाओं के बैंक खाते में अंतरित होंगे।

3 हजार 5 सौ महिलाओं के खाते में अंतरण नहीं

जिले भर से करीब 56000 महिलाओं ने महतारी वंदन योजना अंतर्गत आवेदन जमा किया था। विभाग द्वारा शत - प्रतिशत महिलाओं को उक्त योजना का लाभ नहीं दिया जा सका।

विभागीय जानकारी के मुताबिक 3 हजार 5 सौ से अधिक महिलाओं के बैंक खाता आधार से जुड़े हुए नहीं हैं। इसी कड़ी में आवेदन में दिए गए हितग्राहियों के बैंक खाता संख्या गलत है। विभाग द्वारा हितग्राहियों पर दोष मढक़र अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली जा रही है। महिलाओं को योजना से लाभान्वित करने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है।

गलत जानकारी से अंतरण नहीं - पीओ

इस मुद्दे पर विभागीय अफसर रितेश टंडन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि महिला हितग्राहियों द्वारा बैंक खाता संख्या को आधार संख्या से लिंक नहीं किए जाने और आवेदन गलत खाता संख्या को आधार से लिंक नहीं किए जाने के कारण महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण नहीं हो सका है।

सुधारने की प्रक्रिया जारी - लोनिया

इस संबंध में महिला बाल विकास कुआकोण्डा परियोजना के अधिकारी अनिल लोनिया ने बताया कि महिलाओं के खाते में राशि अंतरण न होने की शिकायतें आ रही है। विभाग द्वारा इस दिशा में खामियों को दूर करने की कार्यवाही की जा रही है। जिससे महिला हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news