धमतरी

नवागांव स्कूल में पढ़ाई तिहार
04-Jul-2024 2:29 PM
नवागांव स्कूल में पढ़ाई तिहार

कुरुद, 4 जुलाई। शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव(उ) में शाला प्रवेशोत्सव एवं अंगना म शिक्षा पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर अतिथि टिकेश साहू सरपंच, देवानंद कंवर अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, रिपुसूदन यदु सेवानिर्वृत शिक्षक, कुलेश्वर सिन्हा विकास खंड स्रोत समन्वयक,  हीराराम साहू प्राचार्य, टोमनलाल ध्रुव संकुल समन्वयक मौजूद थे। सर्व प्रथम नव प्रवेशी स्कूली बच्चों का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। उनके हाथ पैर का निशान चिन्ह, आरती लेकर, गुलाल, हार से स्वागत, वंदन किया गया गया। सरपंच साहू ने कक्षा-पहली के नव-प्रवेशी बच्चों को बेग, स्कूल ड्रेस, पुस्तक, कॉपी, पेन्सिल, रबड़,  कटर, मंच चॉकलेट भेंट कर बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में निरंतर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने पालकों से भी बच्चों की शिक्षा दिक्षा और अच्छे संस्कार देने की बात कही। बीआरसीसी सिन्हा ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए शाला प्रबंधन समिति को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्व सहायता समूह के द्वारा बच्चों को न्योता भोजन में खीर, पूड़ी व मिक्चर का वितरण किया गया। प्रधान पाठक मोहित साहू ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों, पालकों, पंचो, ग्रामीण जनों व सहयोगी शिक्षक स्टॉफ का शाला परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news