दन्तेवाड़ा

पालनार में छात्रों का विशेष स्वागत
04-Jul-2024 10:29 PM
पालनार में छात्रों का विशेष स्वागत

दंतेवाड़ा, 4 जुलाई। विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का कांरवा बुधवार को विकासखंड कुआकोण्डा के ग्राम पंचायत पालनार पहुंचा। इस मौके पर ग्राम के आत्मानंद स्कूल परिसर में रंगारंग समारोह आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक दंतेवाड़ा, चैतराम अटामी ने शाला में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके उपरांत मुंह मीठा कराया। इसी कड़ी में पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया।

अतिथियों का विशेष स्वागत किया गया। संगीत की लहरियों के मध्य नृत्य द्वारा आकर्षक अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों से सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने एवं शत - प्रतिशत शाला में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित करने की अपील की। सभी स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाओं को शाला से संबंधित किसी भी प्रकार के परेशानियां को हल करने का भी भरोसा दिया। इसके अलावा अन्य वक्ताओं द्वारा सभी शिक्षकों को अनुशासित रहने एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने का भी आग्रह किया गया।

आयोजन में वरिष्ठ नेता रामबाबू गौतम, सुकालू मुड़ामी, नंदलाल मुड़ामी चंद्रपाल भदौरिया, सत्यजीत चौहान गोविंद तिवारी, जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी, पायके मरकाम कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्व रंजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news