बस्तर

दल्ली-राजहरा रेल लाईन शीघ्र पूरा करने की मांग
04-Jul-2024 10:31 PM
दल्ली-राजहरा रेल लाईन शीघ्र पूरा करने की मांग

रेल मंत्री से मिले बस्तर सांसद, रेल सुविधा पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 जुलाई। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बस्तर लोकसभा क्षेत्र में रेलवे की परियोजनाओं, सम्पर्क सुविधाओं और रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई है।

सांसद महेश कश्यप ने जगदलपुर सहित प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के विस्तार, रेल लाइनों के दोहरीकरण, रेलवे के आधारभूत ढांचों के विकास कार्यों की सौगात पर आभार जताया है, साथ ही छत्तीसगढ़ बस्तर में रेल परियोजनाओं के विकास कार्यों में तेजी लाने की गुजारिश भी की है।

भारत सरकार के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन का भी विस्तार होने जा रहा है। जिसका कार्य प्रगति पर है, केके रेल लाइन पर दोहरीकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है। यह भी एक वजह है कि डबल लाइन का लाभ अधिक से अधिक उठाने के लिए बस्तर को यात्री रेल सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। ऐसे में लोगों की भीड़ स्टेशन में बढ़ेगी और इस बात को ध्यान में रखते हुए सारी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। जिसको लेकर भी बस्तर सांसद महेश कश्यप ने रेल मंत्री को अवगत कराया है।

सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर विस्तारपूर्वक बस्तरवासियों के रेल लाईन की मांग से भी अवगत करवाया। रायपुर से धमतरी तक निर्माणधीन रेल लाईन का जगदलपुर तक निस्तारण करने हेतु महेश कश्यप ने मांग की है।

 दल्ली - राजहरा - रावघाट जगदलपुर रेल परियोजना जो कि प्रगति पर है, उसे कार्य को शीघ्र ही पूरा करने हेतु रेल मंत्री का इस ओर ध्यान आकर्षित किया है, वहीं रेल मंत्री ने जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news