बस्तर

स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, 5 बच्चे घायल
04-Jul-2024 10:34 PM
स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, 5 बच्चे घायल

विधायक-कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 जुलाई। बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के अलवा पंचायत डोडरे पाल के छोटे गुरदा में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाई के दौरान अचानक से छत का प्लास्टर गिर गया। इस घटना में स्कूल में पढ़ाई कर रहे 5 बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही विधायक चित्रकोट से लेकर पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष से लेकर बस्तर कलेक्टर भी तोकापाल के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, जहाँ बच्चों के उपचार के साथ ही घटना की जानकारी भी ली।

मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरभा ब्लॉक के छोटे गुरदा के प्राथमिक शाला में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था कि अचानक से छत का प्लास्टर गिर पड़ा, इस हादसे में बच्चे घायल हो गए, घटना की जानकारी लगते ही तत्काल एम्बुलेंस में सभी घायलों को उपचार के लिए दरभा ले जाया गया, वहां से उन्हें तोकापाल के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, घटना की जानकारी लगते ही चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास रॉव मद्दी, बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के, डीईओ बीआर बघेल मौके पर पहुँचे।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कूल 2011-12 में बनाया गया था, उसके बाद से स्कूल में किसी भी तरह से कोई भी रिपेयरिंग नही किया गया था, इसके अलावा अभी वर्तमान में स्कूल को 26 जून को खोला गया।

 स्कूल खोलने से पहले केवल रंग रोगन किया गया था, चुकी बिल्डिंग पुरानी होने के साथ ही छत का प्लास्टर धीरे धीरे निकल रहा था, लेकिन आज पढ़ाई के दौरान अचानक ही यह हादसा हो गया।

घटना के बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की टीम जहाँ स्कूल पहुँची, वहीं घायलों को देखने के बाद उन्हें वापस दरभा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है,

इस मामले में विधायक विनायक गोयल का कहना था कि इस घटना के बाद से शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में जितने भी जर्जर हालत के स्कूल है, उन सभी को मरम्मत कराने के साथ ही स्कूलों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिससे कि आने वाले दिनों में ऐसी घटना दुबारा ना हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news