धमतरी

स्मार्ट क्लास के बाद अब तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में हाथ बटाएंगे पालक
05-Jul-2024 2:32 PM
स्मार्ट क्लास के बाद अब तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में हाथ बटाएंगे पालक

नगरी, 5 जुलाई। सिंगपुर क्षेत्र के अंतर्गत संकुल सिंगपुर एवं खड़मा के सत्रह प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु पालकों ने स्मार्ट टीवी की व्यवस्था की है। इन विद्यालयों में नियमित रूप से कक्षा शिक्षण में स्मार्ट टीवी का उपयोग हो रहा है। स्मार्ट टीवी के उपयोग से बच्चों के अधिगम स्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।

अधिगम स्तर में वृद्धि होने से पालकों का मनोबल बढ़ गया है और वे विद्यालयीन गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। अब क्षेत्र के पालकों ने एक कदम और बढाते हुए कम्प्यूटर की शिक्षा देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत आदिवासी ग्राम सिर कट्टा में दिनांक 6 जून को आयोजित ग्राम स्तरीय बैठक से होगी।

इस बैठक को सफल बनाने के लिए संकुल के प्राचार्य डॉ व्ही. पी.चन्द्रा, विद्यालय के प्रधान पाठक टिकेश्वर ध्रुव,शिक्षक लोमश ध्रुव के साथ साथ पालकों में से अजय कुंजाम,जेठूराम नेताम, अंजोर निषाद, संजीत कुमार, झरना बाई कुंजाम, राकेश कुमार, प्यारेलाल एवं भुवनेश्वरी नेताम सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। क्षेत्र के गांवों के सभी पालकों की निगाहें कल होने वाली इस रचनात्मक बैठक पर टिकी हुई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news