गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-आरंग, 5 जुलाई। आरंग क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाइक चालक पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को सडक़ पर रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार ग्राम चपरीद निवासी महेश साहू अपनी पत्नी उत्तरा साहू एवं बेटी आरती साहू के साथ बाइक में सवार होकर आरंग से देवरी जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव के ही तालाब के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। गाड़ी मनोज यादव चला रहा था, जो समोदा की तरफ से आ रहा था। टक्कर होते ही महेश उछलकर सडक़ किनारे जा गिरा। वहीं उसकी पत्नी उतरा और बेटी आरती ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। हादसे में उत्तरा और आरती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महेश साहू घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि आरती साहू की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। वह अपने परिवार से मिलने मायके आई थी। बाइक में वह अपने माता-पिता के साथ जा रही थी। परिवार खेती किसानी का काम करता है। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के शव को सडक़ पर रखकर आरंग-कुरूद मार्ग में चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा और शराब दुकान को बंद करने की मांग पर अड़े रहे।
मौके पर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला, नायब तहसीलदार सृजल साहू, सीएसपी लंबोदर पटेल, थाना प्रभारी आरंग राजेश सिंह, थाना प्रभारी खरोरा दीपक पासवान पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइस देकर प्रदर्शन को समाप्त करवाया गया और मौके पर ही आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक मनोज यादव को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध बीएनएस की धारा 106(1), 125 (ए), 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।