दन्तेवाड़ा

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन प्रतिबद्ध - विधायक
05-Jul-2024 2:46 PM
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन प्रतिबद्ध  - विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 जुलाई।
दंतेवाड़ा जिले में नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक ‘‘संपूर्णता अभियान’’ कार्यक्रम का आरंभ गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में विधायक चैतराम अटामी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत में श्री अटामी द्वारा सभी को नीति आयोग के द्वारा जारी शपथ दिलाई गई। नीति आयोग के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अटामी ने कहा कि नीति आयोग के निर्देशन एवं जिला जिला प्रशासन के तत्वावधान में यहां शिविर का आयोजन किया गया। नीति आयोग के द्वारा हमारे जिले को 7 प्रमुख विकास सूचकांक दिये गये है। जिनमें गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण की प्राप्ति, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, स्व सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड प्रदाय तथा स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल हंै। उक्त लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु जिले में बेहतर ढंग से से कार्य संपादित हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री के मंशानुरूप जनकल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन प्रतिबद्ध है। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी, तथा मितानिन बहनों ने धरातलीय स्तर पर अपने कार्य बहुत लगन से करके हजारों महिलाओं को लाभान्वित किया है। इन सूचकांक के लक्ष्य के अनुरूप कार्य लगभग जिले में 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और शेष लक्ष्यों के पूर्ति के प्रयास प्रगति पर है।

कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, गर्भवती पोषण आहार, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाये गये थे। साथ ही शालेय छात्र-छात्राओं के लिए यहां चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं। कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन एवं महिलाओं की गोद भराई रस्म की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप,   रामू राम नेताम, मालती मुड़ामी, पायके मरकाम, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और सीईओ कुमार बिश्व रजंन प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news