दन्तेवाड़ा
उप आयुक्त छात्रों से रू-ब-रू
05-Jul-2024 9:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 5 जुलाई। आदिवासी विकास विभाग के उप आयुक्त केएस मसराम द्वारा आश्रम छात्रावास में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने आवश्यक निरीक्षण किया जा रहा है। उप आयुक्त द्वारा जिले के विकासखंड दंतेवाड़ा अंतर्गत मेटापाल आश्रम एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आश्रम छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं से मिलकर उनके मांगें सुनी।
इसी कड़ी में छात्रावास में हो रही समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने आश्रम के समस्त अधीक्षकों को छात्र-छात्राओं को अच्छी गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार के साथ-साथ उपयोग की जा रही खाद्य सामग्री, दवाइयों का उपयोग करने की तिथि की जांच करने के उपरांत ही उपयोग में लाये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अधीक्षक एवं अधीक्षिका मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे