बस्तर

पुलिस ने लाखों के गुम मोबाईल मालिकों को सौंपा
05-Jul-2024 9:54 PM
 पुलिस ने लाखों के गुम मोबाईल मालिकों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 जुलाई। बस्तर पुलिस ने 214 से अधिक गुम मोबाईल बरामद किए। अपने गुम फोन मिलने की सूचना पर लोग पहुँचे, जहाँ अपने फोन को लेने के बाद पुलिस का धन्यवाद भी दिया। ढूंढे 214 मोबाईल की अनुमानित कीमत 21 लाख रूपये से अधिक है।

ज्ञात हो कि बस्तर जिले के प्रत्येक थाने में आये दिन आमजनों के द्वारा अपने मोबाईल फोन गुम होने के मामले दर्ज होते रहते है, ऐसे में कुछ वर्षों से बस्तर पुलिस द्वारा टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे में बस्तर पुलिस के द्वारा 214 के लगभग मोबाईल फोन जब्त किया गया है, जिसकी सूचना मोबाईल धारकों को दिया गया, अपने गुम फोन मिलने की सूचना पर लोग पहुँचे, जहाँ अपने फोन को लेने के बाद पुलिस का धन्यवाद भी दिया।

ज्ञात हो कि पूर्व में बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुम होने के आवेदन पत्र मिले, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा विशेष रूप से गुम मोबाईल के खोजबीन के लिए साइबर सेल को निर्देश दिया गया था, साइबर सेल द्वारा टेक बैक योर प्रॉपर्टी विशेष अभियान अंतर्गत टीम गठित कर गुम मोबाईल की खोजबीन कर 214 से अधिक गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया।

बरामद मोबाईल को गुरुवार की दोपहर शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में मोबाईल धारकों को बुलाकर 134 मोबाईल सुपुर्द किया गया। कुल 214 मोबाईल की अनुमानित कीमत 21 लाख रूपये से अधिक है। पूर्व में भी बस्तर पुलिस के द्वारा अत्यधिक संख्या में गुम मोबाईल को ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया है। विदित हो कि वर्तमान में गुम हुये मोबाईल की रिपोर्ट करने हेतु समस्त थानों में नये पोर्टल ष्टश्वढ्ढक्र क्कह्रक्रञ्ज्ररु की शुरूआत भी की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news