दन्तेवाड़ा

तीन नक्सलियों का समर्पण
05-Jul-2024 9:56 PM
 तीन नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 5 जुलाई। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आई को शुक्रवार को कामयाबी मिली। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अभियान अंतर्गत तीन नक्सलियों ने शुक्रवार को डीआईजी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विकास कठेरिया, डीआईजी कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

 इनमें कोरमागोंदी पंचायत जनताना सरकार सदस्य हिड़मा सोड़ी, हुर्रेपाल आरपीसी चेतना नाट्य मंच सदस्य कोसा उर्फ प्रेम वेको, बेचापाल जनताना सरकार मिलिशिया प्लाटून सदस्या भीमे उर्फ बबीता ओयाम द्वारा आत्म समर्पण किया गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा नक्सलियों से संगठन छोडऩे की अपील की जा रही है। राज्य शासन द्वारा आत्मसम्मनप्रीत नक्सलियों के पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news