धमतरी

एनएसयूआई ने पीएम व शिक्षामंत्री का पुतला फूंका
06-Jul-2024 1:58 PM
एनएसयूआई ने पीएम व शिक्षामंत्री का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जुलाई।
नीट पेपर लीक मामले में को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को ब्लॉक एनएसयूआई द्वारा बेलरगांव में पुन: परीक्षा कराने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला भी फूंका गया । 

इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि नीट परीक्षा कैंसिल कर फिर से परीक्षा नहीं लेगी तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से केंद्र सरकार का फेलियर है। कोई भी एजेंसी बिना बड़े-बड़े सरगनाओं के पेपर लीक नहीं कर सकती ये पूरी तरह सरकार के संरक्षण में हो रहा है। पीएम मोदी को जनता ने तीसरी बार मौका दिया है लेकिन मोदी सरकार छात्रों के भविष्य से खेलने का कोई अधिकार नहीं है।  एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि हम पेपर लीक की सीबीआई जाँच की मांग करते हैं। शिक्षा मंत्री पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि पेपर लीक के इतने सबूत मिले हैं फिर भी कह रहे हैं कि पेपर लीक नहीं हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news